पटना। रामनवमी के मौके पर बिहार समेत पूरे मुल्क़ में श्रद्धा और भक्ति का माहौल है। पूजा और जुलूस के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस मुस्तैद है। इसी दौरान पटना में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। एक तरफ जय श्री राम का घोष हो रहा था तो दूसरी ओर जुमे की नमाज अदा हो रही थी।
महावीर मंदिर में गुरुवार रात से ही भक्तों की भीड़ राम की पूजा करने के लिए जुटी है। वहीं, जुमा होने के चलते बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग मंदिर के पास वाक़े जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे। नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिमों ने हिन्दुओं को रामनवमी की मुबारकबाद दी और गले मिले। इस दौरान लोगों ने कहा कि कुछ लोग हैं जो फ़िर्क़ावाराना माहौल खराब कर अपना हित साधने की कोशिश करते हैं। हमें इनसे अलर्ट रहने की जरूरत है।
पटना स्टेशन के पास आज माहौल कुछ अलग दिखा। एक तरफ जय श्रीराम का घोष हो रहा था तो दूसरी तरफ जुमा की नमाज पढ़ी जा रही थी। कहीं कोई कशीदगी या परेशानी नहीं था। सब खुशी खुशी अपने-अपने अराध्य को याद कर रहे थे।सिआसत